MP: आपातकाल के 50 साल पूरे हुए, डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया मीसाबंदियों का सम्मान
राजधानी भोपाल के भाजपा प्रदेश कार्यालय में सन् 1975 में लगाए आपातकाल के 50वें साल पूरा होने पर मीसाबंदियों का सम्मान किया गया. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा और एमपी बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने करीब 20 मीसाबंदियों का सम्मान किया.
राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आपातकाल की निंदा की, साथ ही कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना भी साधा. मीसा बंदियों के सम्मान कार्यक्रम के बाद पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जिन लोगों ने मीसा लगाकर संविधान की हत्या की कल वे ही संविधान की किताब हाथ में लेकर संसद के बाहर नारे लगाते हुए नजर आए. पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, आज जो संविधान की पुस्तक लेकर संविधान बदलने व लोकतंत्र बचाने का नारा लगाते घूम रहे हैं. यह वहीं है जिन्होंने आपातकाल लगाकर न केवल देश के संविधान की मूल भावना को खंडित किया था बल्कि लोकतंत्र को भी खत्म कर दिया था।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवान दास सबनानी व लोकतंत्र सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक भी उपस्थित थे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि, संविधान की हत्या कांग्रेस ने कर इमरजेंसी लगाई थी। उस समय न कोई अपील चलती थी न कोई दलील।
बता दें, इस दौरान प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों सहित संभागीय कार्यालयों में मीसाबंदियों का सम्मान किया गया।