एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: कैलाश विजयवर्गीय का एक्टिव अंदाज, पोकलेन चलाकर गड्ढे खोदे

इंदौर में गर्मी के प्रकोप से निपटने के लिए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जहां विजयवर्गीय अपने इस लक्ष्य को पूरा करने में जुट गए हैं।
इस महाअभियान को पूरा करने के लिए कैलाश विजयवर्गीय लगातार मैदान पर नजर आ रहे हैं, जहां अब सोशल मीडिया पर कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कैलाश विजयवर्गीय पौधे लगाने के लिए बुलडोजर की मदद से गड्ढे करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इससे पहले विजयवर्गीय अलग-अलग मशीनों की सहायता से गड्ढे करते नजर आए थे, तो वहीं विजयवर्गीय ने बुलडोजर की कमान संभालते हुए गड्ढे करने का काम किया है।
बहरहाल, विजयवर्गीय की मेहनत आने वाले वक्त में कितनी साकार हो पाति है. ये अंदर की बात है.