MP: लड़की की आवाज में बात कर बनता था ‘ड्रीम गर्ल’, ब्लैकमेल कर लड़कों से ऐंठे रुपये

राजधानी भोपाल से धोखाधड़ी और अड़ीबाजी कर रूपए वसूल करने का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया. यहां एक युवक फिल्म ड्रीम गर्ल की तर्ज पर मोबाइल एप की मदद से लड़की की आवाज में फर्जी आईडी बनाकर लड़कों से बातचीत करता था. वहीं फिर दोस्ती करने के बाद शादी का दबाव बनाकर लड़कों को ब्लैकमेल कर लाखों रूपए ऐंठता था. वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है, जहां पुलिस अब आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.
राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर युवक को अड़ीबाजी करने के मामले में गिरफ्तार किया है, जो फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की तर्ज पर फोन पर लड़की की आवाज में बात कर युवकों से दोस्ती करता था, फिर उसके बाद जाल में फंसे युवक से फोन पर बात करने वाली लड़की का गुरुभाई बनकर संपर्क कर अड़ीबाजी कर रुपये वसूल करता था। इसके लिए उसने इंटरनेट मीडिया के फेसबुक, इंस्ट्राग्राम पर लड़कियों के नाम से कई फर्जी आइडी भी बना रखी थी।
युवक की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है. वहीं शुरूआती पूछताछ में आरोपी ने 10 से अधिक लोगों के साथ ठगी करने की बात कबूल की है। कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक चार जून को लालघाटी के पास रहने वाले अमन नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि इंस्टाग्राम की आइडी के माध्यम से उसकी दोस्ती शिवानी नाम की लड़की से हुई थी। उसने शिवानी को कभी देखा नहीं था, लेकिन उससे लगभग रोज लंबी बात होती थी।
कुछ दिन बाद शिवानी ने उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। साथ ही रुपयों की मांग करते हुए धमकी देना शुरू कर दी कि शादी के लिए मना किया तो वह खुदकुशी कर लेगी। बुरी तरह डर जाने के कारण वह शिवानी को फोन पे के माध्यम से रुपये देने लगा।
युवक को कुछ दिन पहले आशु नाम का युवक उसे मिला। उसने बताया कि वह शिवानी का गुरु भाई है। शिवानी ने फांसी लगा ली थी। उसकी जान तो बच गई है, लेकिन वह अस्पताल में भर्ती है। उसके इलाज के रुपयों की जरूरत है। यह सुनकर उसने आशु को सात हजार रुपये दे दिए थे, लेकिन अड़ीबाजी से परेशान होकर वह थाने में शिकायत करने आ गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अड़ीबाजी का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।