MP: BJP में बढ़ने लगी गोपाल भार्गव की पूछ परख, क्या बढ़ने वाला का कद?
मध्यप्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक गोपाल भार्गव का कद बढ़ने वाला है। पार्टी उन्हें जल्द ही एक बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। बीजेपी के अंदरखानों की मानें तो गोपाल भार्गव अचानक से प्रदेश बीजेपी में काफी सक्रीय हो गए हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या गोपाल भार्गव मंत्री बनने लगे है।
मंगलवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के मंडल और जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर बैठक हु। इस बैठक में जहां एमपी के कई मंत्री मंच के नीचे दिखे तो वहीं रहली विधायक गोपाल भार्गव को मंच पर जगह दी गई। इस मंच पर संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे के साथ गोपाल भार्गव को भी नजर आए।
2023 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भी जब लगातार 9वीं बार रेहली विधानसभा से चुनाव जीते गोपाल भार्गव को मंत्री नहीं बनाया गया तब, कई सवाल खड़े हुए। कहा तो ये गया कि, सबसे सीनियर विधायक होने के नाते उन्हें मंत्रिमंडल में जगह जरूर मिलनी चाहिए। मंत्रिमंडल के गठन के बाद गोपाल भार्गव की नाराजगी भी कई बार खुलकर सामने आई। लेकिन विजयपुर उपचुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब शायद बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुटी है।
गोपाल भार्गव को बीजेपी के मंचों पर तवज्जो मिलने से ये सियासी गलियारों में उनके मत्रिमंडल में शामिल होने की खबरें जोर पकड़ने लगी है। बीजेपी के अंदरखानों की मानें तो बुंदेलखंड की नाराजगी कम करने गोपाल भार्गव को वन मंत्री बनाया जा सकता है। अगर उन्हें मंत्रिमंडल में जगह न मिली तो बीजेपी प्रदेशाअध्यक्ष के पद पर भी उनकी ताजपोशी कर सकती है।