मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ली चुटकी, बोले- इस दिन तक जीतू पटवारी BJP में आ जाएंगे
इंदौर से लेकर भोपाल और भोपाल से लेकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कांग्रेस नेताओं के BJP में शामिल होने की खबरें सामने आ रही है।
इस बीच चुनाव प्रचार में जुटे प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान सामने आया है, जिसमें राजपूत ने 7 तारीख तक जीतू पटवारी के बीजेपी में आने की बात कही है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ओर से ग्रामीणों से कही गई ये बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
लोकसभा चुनाव में जीत का रिकॉर्ड बनाने के लिए बीजेपी तैयार नजर आ रही है, जहां प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत लगातार चुनाव मैदान में एक्टिव अंदाज दिखाते हुए बीजेपी की जीत के लिए प्रचार-प्रसार करते नजर आ रही हैं। वहीं राजपूत का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राजपूत जनता से कहते नजर आ रहे हैं की, ऐसे ही आते रहे तो मालूम पड़े की 7 तारीख तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ जाएं।