एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: गुरू नानक देव का प्रकाश पर्व, भक्तिभाव के साथ हुआ नगर कीर्तन
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में गुरू नानक देव का प्रकाश पर्व बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है, जहां प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर किर्तन आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न मार्गों से नगर किर्तन निकाला गया.
गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर शहरभर में प्रभातफेरियां और नगर किर्तन आयोजित किए गए, जहां एमजी रोड़ से भी नगर किर्तन निकाला गया. इस दौरान नगर किर्तन में सिख समाजजन की बड़ी संख्या मौजूद रही.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में गुरू नानक देव का प्रकाश पर्व बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है, जहां प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर किर्तन आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न मार्गों से नगर किर्तन निकाला गया.