एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्ट
Indore news: नगर कीर्तन में दादा दयालु का सेवाभावी अंदाज, अपने हाथों से पिलाया पानी
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में गुरू नानक देव का प्रकाश पर्व बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है, जहां प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर किर्तन आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न मार्गों से नगर किर्तन निकाला गया. नगर किर्तन के दौरान दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला की जनसेवा भी देखने मिली, जहां दादा दयालु ने नगर किर्तन में शामिल हुए सिख समाजजनों को अपने हाथों से पानी और शर्बत वितरित किया. इतना ही नहीं दादा दयालु ने नगर किर्तन में भजन और भक्ति का आनंद भी लिया. वहीं अब दादा दयालु का भक्ति भरा अंदाज आने वाले दिनों में उनके लिए कितना फायदेमंद साबित होता है. ये देखने वाली बात होगी।