MP: हेमंत कटारे और भूपेंद्र सिंह आमने-सामने, जमकर लगाए आरोप

मध्यप्रदेश के बहुचर्चित सौरभ शर्मा के कार से 52 किलो सोना और नकदी बरामद मामले में विधानसभा में उप प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को सौरभ शर्मा को जन्म देने वाला बताया है। वहीं कटारे के बयान पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पलटवार करते हुए निशाना साधा है.
पत्रकार वार्ता करते हुए उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि, सौरभ शर्मा, भूपेंद्र सिंह के परिवहन मंत्री रहते फला फूला है। मालथौन नाके पर सौरभ शर्मा लंबे समय तक पदस्थ रहा। मालथौन नाका भूपेंद्र सिंह की गृह विधानसभा है। कटारे ने कहा कि, राजेन्द्र सेंगर के जरिये भूपेंद्र सिंह का लेनदेन होता था। भूपेंद्र सिंह 10 करोड़ का मानहानि नोटिस खेलना बंद करें। सौरभ शर्मा का टैलेंट देखते हुए भूपेंद्र सिंह ने उसकी नियुक्ति करवाई थी।
पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के नेता हेमंत कटारे द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खरिज करते हुए कहा कि, हेमंत कटारे मैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं उसके कई उदाहरण है। पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, मेरे परिवहन मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा। अगर कभी उसकी पोस्टिंग मालथौन चेकपोस्ट पर रही है तो हेमंत कटारे जी उसका आदेश व तारीख बताएं। यदि ये प्रमाणित कर दें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश के बहुचर्चित सौरभ शर्मा के कार से 52 किलो सोना और नकदी बरामद मामले में विधानसभा में उप प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को सौरभ शर्मा को जन्म देने वाला बताया है। वहीं कटारे के बयान पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पलटवार करते हुए निशाना साधा है.