Indore: कैलाश खेर ने महाकुंभ के लिए गुनगुनाया गीत, बोले- डुबकी लगाने जरूर जाएं

भारत के प्रसिद्ध गायक पद्म कैलाश खेर प्रयागराज से महाराष्ट्र जाने के दौरान इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शिरकत की और प्रयागराज के कुम्भ मेले में उनके द्वारा गाए गए दो भजनों पर चर्चा की, और कहा कि देश के हर सनातनी को प्रयागराज कुंभ में डुबकी लगाने जरूर जाना चाहिए।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भक्ति गायको के सम्राट कहे जाने वाले पद्म कैलाश खेर प्रयागराज से महाराष्ट्र रवाना होने से पहले कुछ समय के लिए इंदौर आए और प्रेस से मिलकर अपनी बातें रखी। खेर ने मीडिया से चर्चा में बताया कि उन्होंने कुंभ के लिए दो गाने गए हैं यह कुंभ 144 साल के बाद महायोग है जिसमें सभी को जाना चाहिए दान करना चाहिए धर्म करना चाहिए। उनके द्वारा दो गाने गए हैं जिसमें चलो कुंभ चलें जमकर वायरल हो।रहा है और भारतीय उस पर रेल बनाकर वायरल कर रहे हैं। खेर द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान गाना सुनाएं भी गया, साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ का विशेष सहयोग है जिसमें 144 साल के बाद यह यह योग आया है क्योंकि इसके पूर्व 12 महाकुंभ हो चुके हैं।
विशेष नक्षत्र में यह महाकुंभ का योग आया है इसमें स्नान करने से पाप का निवारण होता है और शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है, इसलिए इस महा कुंभ को किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहिए इसमें देश ही नहीं विदेशों से भी भक्त आए हैं खासकर एप्पल की सीईओ की पत्नी इस महाकुंभ की आकर्षण का केंद्र बनी है। इसलिए मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वह सभी इस महाकुंभ में परिवार सहित पहुंचे और उसके पुण्य का लाभ ले।