हुकमंचद मिल मजदूरों को मिलेगा अधिकार, CM मोहन यादव कार्यक्रम में होंगे शामिल
पूर्व प्रधानमंत्री अटल वाजपेयी के जन्मदिवस सुशासन दिवस पर इंदौर के कनकेश्वर धाम में हुकुमंचद मिल के मजदूरों को उनका हक देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे, और मजदूरों को संबोधित करेंगे
कन्केशवरी धाम में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं, जहां बड़ा डोम लगाया जा रहा है, तो वहीं अलग-अलग स्तर पर तैयारियां की जा रही है. वहीं तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और एमएलए रमेश मेंदोला ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल वाजपेयी के जन्मदिवस सुशासन दिवस पर इंदौर के कनकेश्वर धाम में हुकुमंचद मिल के मजदूरों को उनका हक देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे और मजदूरों को संबोधित करेंगे।