एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, सांसद शंकर लालवानी का सपना होगा साकार
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को बड़ी सौगात देने जा रही है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही शहर में बनने वाले आधुनिक रेलवे स्टेशन का भूमिपूजन करेंगे.
रेलवे स्टेशन को आने वाले 50 सालों की जरूरत के हिसाब से आधुनिक बनाने के लिए सांसद शंकर लालवानी लगातार प्रयास कर रहे थे, जहां अब सांसद के ये प्रयास कारगार साबित होते नजर आ रहे हैं. इंदौर रेलवे स्टेशन पर होने वाले कामों में कई महत्वपूर्ण काम संपन्न होंगे, जिसके बाद इंदौर हाईटैक रेलवे स्टेशन के दम पर सफलता के नए आयाम छुएगा. बहरहाल, हाईटैक रेलवे स्टेशन की नींव रखने का कितना फायदा सांसद शंकर लालवानी को आने वाले दिनों में मिलता है. ये अंदर की बात है.