‘मिशन MP’ पर आएंगे अमित शाह, BJP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल एमपी दौरे पर रहेंगे, शाह के दौरे से कांग्रेस की चिंता बढ़ी गई है। शाह ग्वालियर, खजुराहों और राजधानी भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को मिशन 29 के लिए रिचार्ज करेंगे। वहीं पार्टी के दिग्गजों के साथ टिकट वितरण पर मंथन करते हुए भी नजर आएंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश में कार्यकर्ताओं के साथ मिशन 29 का प्लान बनाने के लिए कल एमपी में सक्रिय रहेंगे। जहां शाह ग्वालियर खजुराहों और राजधानी भोपाल में कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र देंगे।
वहीं शाह के दौरे से कांग्रेस की चिंताएं बढ़ गई है। माना जा रहा है कि कुछ कांग्रेसी नेता शाह के दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी का दामन भी थाम सकते हैं। और भाजपा राहुल गांधी के भारत छोड़ो न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दे सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कल एमपी में शाह लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र भी देंगे।