Indore News: स्वामी अवधेशानंद ने शिष्यों को दिया गुरु मंत्र, कैलाश विजयवर्गीय बोले- अद्भुत हैं संत
महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के सानिध्य में देवशयनी एकादशी पर आध्यात्मिक महोत्सव आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए गुरु भक्तों के मंत्र दीक्षा दी। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस पावन अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी का आशीर्वाद लिया है। महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने सत्संग में भक्तजनों को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी स्वामी अवधेशानंद गिरी का आशीर्वाद लिया।
अवधेशानंद गिरी ने कही ये बात
इस दौरान सत्संग में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक मालिनी गौड़, मोहन सेंगर, गोविंद मालू और आचार्य रामचंद्र शर्मा वैदिक समेत तमाम जनप्रतिनिधि और आध्यात्म जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे। एमपी न्यूज से बातचीत करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, महामंडलेश्वर जी ने जो प्रवचन दिया है, वो बहुत ही अद्भुत है। महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने इस मौके पर गुरु और शिष्य के लिए मंत्र दीक्षा का महत्व बताया।
स्वामी अवधेशानंद ने कही ये बात
महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने सत्संग में भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, रामजी की सेवा के लिए शिवजी हनुमान बन गए। इस तरह ब्रह्मा जी ने वाल्मीकि बनकर पूरी रामायण लिख दी। पार्वती ने शिवजी से सवाल पूछा की निशाचर कौन है तो उन्होंने जवाब दिया जो माता-पिता का सम्मान नहीं करता, उनकी बातों की अवहेलना करता है, वह निशाचर है। कुलमिलाकर, देखा जाए तो महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के सानिध्य में देवशयनी एकादशी पर दस्तूर गार्डन रिंग रोड पर आध्यात्मिक महोत्सव आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए गुरु भक्तों के मंत्र दीक्षा दी। उन्होंने इस मौके पर गुरु और शिष्य के लिए मंत्र दीक्षा का महत्व बताया।
Swami avdheshanand, Kailash vijayvargiya, Indore news, Madhya Pradesh news, इंदौर न्यूज, मध्यप्रदेश न्यूज
Indore
Madhya Pradesh
Madhya Pradesh news
Kailash vijayvargiya
इंदौर
मध्यप्रदेश