एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: BJP पार्षद ने फाड़ा ऑटो रिक्शा पर लगा पोस्टर, जमकर हुई सियासत
इंदौर में इन दिनों चुनावी हलचल रफ्तार पकड़ रही है, जहां कांग्रेस लगातार NOTA के पक्ष में मतदान करने की अपील जनता से कर रही है। इधर, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें BJP पार्षद संध्या यादव ऑटो रिक्शा पर लगे NOTA के पोस्टर को फाड़ती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वह ऑटो चालकों से इस तरह की मुहिम का समर्थन न करने की अपील भी कर रही है।
यह वीडियो कहां का है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन इस वीडियो में नजर आ रही महिला, BJP पार्षद संध्या यादव हैं। वहीं पार्षद संध्या यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को पोस्ट भी किया है। इधर, इस वीडियो के सामने आते ही सियासत में हलचल पैदा हो गई है, जहां कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।