Indore में हर्षोल्लास के साथ मनाई शिवाजी जयंती, महिलाओं ने किया वाहन रैली का नेतृत्व

राष्ट्र गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शहर में चारों तरफ जोश और उत्साह का माहौल दिखाई दिया. इस बीच मराठी भाषिय संघ के बैनर तले राजमाता जीजाऊ तिराहे से शिवाजी प्रतिमा तक विशाल वाहन रैली निकाली गई.
केसरिया ध्वज हाथों में लिए, जय भवानी-जय शिवाजी के नारों का उद्घोष करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज के दिवाने राजमाता जीजाऊ तिराहे से वाहन रैली के रूप में निकले, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए शिवाजी प्रतिमा पहुंचे. इस दौरान संत अण्णा महाराज, अमृत फले महाराज, विधायक गोलू शुक्ला, निगम सभापति मुन्नालाल यादव, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. माला सिंह ठाकुर, पार्षद सुनीता चौखंडे समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
सर्व मराठी भाषी सोशल एंड कल्चर सोसाइटी की अध्यक्ष स्वाति युवराज काशिद ने बताया कि, कई सालों से शिवाजी जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में युवा एकत्रित होते हैं. वहीं विभिन्न चैराहों से हजारों युवाओं के साथ निकली निकली इस वाहन रैली को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया.