Bhopal: जन संवाद में शामिल हुए DGP, कॉलोनियों में पहुंचकर की सुनवाई
राजधानी में एक बार फिर लोगों और पुलिस के बीच दूरियां कम करने के लिए थानों में जनसुनवाई की गयी।इसके लिए रविवार को थानों और थाना क्षेत्र की कॉलोनियों में पहुंचकर पुलिस जनसुनवाई की।
भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के वर्दमान पार्क में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।यहाँ के रहवासियों ने डीजीपी के सामने अपनी बात रखी और कई लोगो पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी शिकायत की। डीजीपी ने हर एक सवाल का जवाब देते हुए लोगो की शिकायतो का तुरंत निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
डीजीपी ने कहा कि, नशे को लेकर लोगो को भी जागरुक होने की आवश्यकता है ताकि नशे के सौदागरों का खुद धंधा चौपट हो जाये।उन्होंने सायबर अपराध के बारे में भी लोगो को बतया साथ ही नक्सलियों के नेटवर्क को खत्म करने आतंकवाद के बारे में भी अपनी बात रखी।
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा एडिशनल कमिश्नर अवधेश गोस्वामी, डीसीपी रामजी श्रीवास्तव एडशिनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।जनसंवाद में प्रबुद्ध नागरिक डॉक्टर अधिवक्ता महिलाओं ने भी भाग लिया।