एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Amarwara में एक्टिव हुए जीतू पटवारी, कमलनाथ और नकुलनाथ ने बनाई दूरी

अमरवाड़ा विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सिंगोड़ी सेक्टर के ग्रामीण अंचलों में लोगो के बीच जाकर जनसभाएं की और साथ ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए विधायक कमलेश शाह के ऊपर भी कई गंभीर आरोप लगाए.
लछुआ में सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, एक वह प्रत्याशी है, जो आंचल कुंड दरबार में 200 सालों से लोगों की सेवा कर रहे है, और दूसरी तरफ भाजपा के वह प्रत्याशी जो दारू पीकर पड़े रहते हैं. साथ ही उन्होंने सभा के संबोधन करने के बाद आदिवासी परिवार के व्यक्ति हंसलाल परते के घर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ किया भोजन.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो अमरवाड़ा विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही है।