MP: भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल पूरे, CM डॉ. मोहन यादव ने श्रद्धांजलि दी
भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल पूरे हो चुके हैं, जहां 40 साल पूरे होने पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी है. वहीं उन्होंने गैस त्रासदी में प्रभावितों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल गैस के 40 वर्ष पूर्ण होने पर दिवंगत आत्माओं के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि, दुनिया की इस भीषण त्रासदी के दिन में भोपाल प्रवास पर ही था। इसकी तकलीफ सिर्फ वो ही समझ सकता है, जिसने इसे वास्तविक रूप से भोगा है। उन्होंने कहा कि, मैंने स्वयं जाकर गैस प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण किया था। उन्होंने गैस त्रासदी में प्रभावितों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, दुर्घटना में अनेक लोग असमय काल के ग्रास में समा गए, जो बचे वो किसी न किसी रूप से एमआईसी गैस के दुष्प्रभावों से कई साल पीड़ित रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ईश्वर से दिवंगत एवं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं एवं सहानुभूति व्यक्त की।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल पूरे हो चुके हैं, जहां 40 साल पूरे होने पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी है. वहीं उन्होंने गैस त्रासदी में प्रभावितों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना की है।