MP: गर्ल्स कॉलेज में मेनेजमेंट मास्टर बने ज्योतिरादित्य सिंधिया, छात्राओं को दिए मैनेजमेंट टिप्स

सियासत के मास्टर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कॉलेज के हेडमास्टर बन गए। ग्वालियर मुरार स्थित विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज के वार्षिकोत्सव मे सिंधिया छात्राओं को मैनेटमेंट के टिप्स देते हुए नजर आए।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर मुरार स्थित विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शिरकत करने पहुंचे, इस दौरान सिंधिया ने कॉलेज की छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में स्ट्रेस से निपटने के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि आज के समय मे स्टूडेंट्स के सामने स्ट्रेस ज्यादा रहता हैं इसीलिए सफलता के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं स्ट्रेस मैंनेजमेंट करना।
मंच से उन्होंने छात्राओं को अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की प्रेरणादायक कहानी सुनाई और बताया कि आज देश के कुल पायलटों में 15% महिलाएँ हैं, जो वैश्विक औसत से भी ज्यादा है। इस समारोह में सिंधिया ने महिला शिक्षा, सशक्तिकरण और सरकार की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
इस दौरान उन्होंने बच्चो के सवालों के जवाब भी दिए. सिंधिया से मिलकर और उनकी बात सुनकर छात्राएँ काफी खुश नजर आई
सिंधिया के इस संबोधन ने महाविद्यालय की छात्राओं में खासा उत्साह भरा। मंच से सुनीता विलियम्स की कहानी और महिला पायलटों की उपलब्धि सुनकर छात्राओं ने तालियाँ बजाकर अपनी खुशी जाहिर की है।