MP विधानसभा के बाहर आमरण अनशन पर आदिवासी विधायक, रखी ये बड़ी मांग

विधायक कमलेश्वर डोडियार विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। विधायक डोडियार अपने साथ दुर्व्यवहार करने वाले डॉक्टर को निलंबित करने की मांग कर रहे है।
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आए दिन नए हंगामों का घर बना रहा. सत्र के आखिरी दिन, सोमवार, 24 मार्च को जहां कांग्रेस ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा, तो वहीं भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार आमरण अनशन पर बैठ गए. डॉक्टर को निलंबित न किए जाने के मामले को लेकर अनशन पर बैठ गए.
सैलाना विधानसभा से विधायक कमलेश्वर डोडियार विधानसभा के बाहर एक डॉक्टर को निलंबित न किए जाने के मामले को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर को तत्काल निलंबित किया जाए. डोडिया ने कहा, ‘मुझे और पूरे आदिवासी समाज को डॉक्टर ने गालियां दी. इससे आदिवासी समाज का अपमान हुआ है. मामले में पहली बार मुझे आश्वासन मिला था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इस बार भी मेरा सवाल था लेकिन चर्चा में नहीं आया.
दरअसल, सैलाना सीट से बाप पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार, रतलाम जिला अस्पताल के डॉ. सीपीएस राठौर पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज है। कमलेश्वर डोडियार की रतलाम के जिला अस्पताल में डॉ.सीपीएस राठौर से किसी मामले को लेकर कहासुनी हुई थी।