MP news: ग्वालियर दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, संघ कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारी से की मुलाकात
महाराज यानि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर आए हैं, जहां उन्होंने नई सड़क स्थित संघ कार्यालय राष्ट्रोत्थाना न्यास पहुंचकर अखिल भारतीय साहित्य सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर से मुलाकात की और उनका हाल जाना. साथ ही सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, एमपी में बीजेपी सरकार बनने का दावा ठोंका.
संघ कार्यालय से निकले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए, इसे औपराचिक मुलाकात बताया. उन्होंने कहा कि, मेरी श्रीधर जी से मिलने की बहुत दिनों से इच्छा थी, श्रीधर जी इंस्टिट्यूशन है, मेरे परिवार का श्रीधर जी से एक पारिवारिक संबंध रहा है, मेरी आजी अम्मा के समय से पारिवारिक संबंध रहा है, मेरी उनके साथ अच्छी चर्चा हुई पुरानी यादें हमने साझा की है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर कांग्रेस को निशाने पर लिया है. गृह मंत्री अमित शाह के बार-बार मध्यप्रदेश में हो रहे दौरे को लेकर सिंधिया ने कहा कि, अमित शाह जी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी ली है। उसी के तहत उनके दौरे हो रहे हैं, हम सब उनके दोनों से प्रेरित हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो महाराज यानि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर आए हैं, जहां उन्होंने नई सड़क स्थित संघ कार्यालय राष्ट्रोत्थाना न्यास पहुंचकर अखिल भारतीय साहित्य सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर से मुलाकात की और उनका हाल जाना. साथ ही सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, एमपी में बीजेपी सरकार बनने का दावा ठोंका.