MP news: शिवभक्ति में रंगे कार्तिकेय सिंह चौहान, निकाली कांवड़ यात्रा
सावन के आखिरी सोमवार को कार्तिकेय चौहान ने निकाली कावड़ यात्रा, हजारों लोगों ने लिया भक्ति लाभ !
एंकर- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र भेरूंदा में उनके ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय चौहान द्वारा विशाल भव्य कावड़ यात्रा, नर्मदा तट नीलकंठ से भेरूंदा तक निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा नेता युवा व ग्रामीण शामिल हुए। और उन्होंने बोल बम के जयकारों से आसमान गूंजा दिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र भेरूंदा में कार्तिकेय चौहान हमेशा ही सक्रिय रहते हैं, जिसके चलते वे भेरुन्दा के नर्मदा घाट नीलकंठ पहुंचे, जहां पर मां नर्मदा की आरती करने के बाद वह कावड़ थामकर हजार लोगों के साथ पैदल 8 किलोमीटर की यात्रा की, इस दौरान जमकर बम बम भोले के जयकारे लगाए गए, वहीं युवा भजनों की धुन पर थिरकते दिखाई दिए, वहीं भेरूंदा पहुंचने से पहले जगह-जगह लोगों द्वारा कार्तिकेय चौहान का फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
वहीं कार्तिकेय चौहान ने चर्चा करते हुए कहा कि, हम सभी कार्यकर्ता द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए, क्षेत्र की भलाई के लिए, सावन के अंतिम सोमवार को यह कावड़ यात्रा निकाली गई, जो भी लोग इस यात्रा में शामिल हुए, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
कार्तिकेय सिंह चौहान में भेरूंदा पहुंचकर उन्होंने बाबा भोले का जलाभिषेक किया और भव्य कावड़ यात्रा एक विशाल सभा में तब्दील हो गई, मंच से प्रसिद्ध भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा द्वारा हर हर शंभू वाले भजन ने श्रोताओं का मन मोह लिया।