केदारनाथ में इंदौरी युवाओं ने बजाए ढोल, हनुमंत ध्वज पथन के युवाओं ने दिखाया जज्बा

धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर के युवाओं ने एक नया किर्तीमान अपने नाम किया है, जहां शहर के श्री हनुमंत ध्वज पथक से जुड़े युवाओं ने बाबा केदारनाथ के मंदिर पहुंचकर ढोल वादन किया है. शहर के 62 सदस्यों की टोली केदारनाथ मंदिर पहुंची थी, जहां केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही इस टोली में शामिल युवाओं ने ढोल वादन किया है. साथ ही भगवान भोलेनाथ की सबसे बड़ी रंगोली इन युवाओं के द्वारा बनाई गई थी, जो मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को खूब पसंद आई है.
हनुमंत ध्वज पथक से जुडे सदस्य इससे पहले भी केदारनाथ मंदिर पहुंचकर ढोल वादन कर चुके हैं, जहां अबकी बार भी युवाओं ने परंपरा को कायम रखते हुए सबसे ऊंचाई पर ढोल वादन करने का रिकॉर्ड बनाते हुए केदारनाथ मंदिर प्रागंण में ढोल वादन किया है. केदारनाथ मंदिर में ढोल वादन के लिए इंदौर से श्री हनुमंत ध्वज पथक के 62 सदस्य केदारनाथ धाम पहुंचे थे, 18 लड़कियां और 44 लड़कों के दल में 30 ढोल, 10 ताशे, 10 भगवा ध्वज के साथ शंख बजाकर बाबा केदारनाथ का वंदन किया गया। ढोल वंदन के साथ केदारनाथ धाम पहुंची, इंदौर की रांगोली आर्टिस्ट प्राची शर्मा ने केदारनाथ में शिव जी की सबसे बड़ी रांगोली बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
श्री हनुमंत ध्वज पथक से जुड़े सदस्यों की माने तो वे केदरनाथ के बाद अब बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही वहां भी अपनी प्रस्तुति देंगे. ध्वज वादन करने वाले इंदौरी युवाओं ने बताया की, यहाँ प्रस्तुति देना अपने आप में एक वर्ल्ड रिकार्ड है, क्योंकी अभी तक कोई पथक बद्रीनाथ धाम में प्रस्तुति नहीं दे पाया है।
इंदौरी युवाओं के इस जज्बे की अब जमकर सराहना हो रही है, जहां हर कोई इंदौरी युवाओं के जज्बे को सलाम कर रहा है.