Ladli Behna Yojna का उत्साह, बहनों ने दिया भैया शिवराज को खास संदेश
MP में इन दिनों लाड़ली बहना योजना को लेकर उत्साह नजर आ रहा है, जहां प्रदेशभर की महिलाएं योजना को लेकर अपने लाड़ले भैया सीएम शिवराज का आभार जताती नजर आ रही हैं. इस बीच सतवास की ललिता ने सीएम शिवराज का आभार जताते हुए खास संदेश दिया है.
सतवास की रहने वाली ललिता सावनेर लाड़ली बहना योजना को लेकर उत्साहित नजर आ रही हैं, जहां सतवास की रहने वाली ललिता ने प्रदेश के मुखिया और अपने लाड़ले भैया सीएम शिवराज सिंह चौहान का योजना को लेकर आभार जताया है, साथ ही खास संदेश भी दिया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में इन दिनों लाड़ली बहना योजना को लेकर उत्साह नजर आ रहा है, जहां प्रदेशभर की महिलाएं योजना को लेकर अपने लाड़ले भैया सीएम शिवराज का आभार जताती नजर आ रही हैं. इस बीच सतवास की ललिता ने सीएम शिवराज के नाम खास संदेश दिया है.