नर्मदापुरम लोकसभा सीट पर चुनावी हलचल, 2019 में राव उदय प्रताप सिंह को जीत मिली थी
साल 2024 में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मनाया जाना है, जहां एमपी की 29 सीटों पर जनता अपने सांसद का चुनाव करेगी. वहीं होशंगाबाद यानि नर्मदापुरम लोकसभा सीट पर भी चुनाव तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस लोकसभा सीट से साल 2019 के चुनाव में राव उदय प्रताप सिंह ने जीत हासिल की थी.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में होशंगाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के राव उदय प्रताप सिंह ने जीत हासिल की थी, जहां सिंह ने लगभग 5,53,682 वोटों से कांग्रेस के शैलेंद्र दीवान चंद्रभान सिंह को हराया था. वहीं वर्तमान में राव उदय प्रताप सिंह मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. होशंगाबाद लोकसभा सीट सामान्य के लिए आरक्षित है. यह एक ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है, जहां साक्षरता दर 74.78% के करीब है. यहां 8,35,566 पुरुष और 7,32,614 महिलाएं मतदाता हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 16.65% के लगभग है, और अनुसूचित जनजाति 12.53% के करीब है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो साल 2024 में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मनाया जाना है, जहां एमपी की 29 सीटों पर जनता अपने सांसद का चुनाव करेगी. वहीं होशंगाबाद यानि नर्मदापुरम लोकसभा सीट पर भी चुनाव तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस लोकसभा सीट से साल 2019 के चुनाव में राव उदय प्रताप सिंह ने जीत हासिल की थी.