एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में CM मोहन यादव का जोरदार स्वागत, किसी ने बनाई रंगोली तो किसी ने भेंट किया गदा
CM मोहन यादव इंदौर आए तो इंदौरियों ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया, जहां बड़ा गणपति से शुरू हुआ सीएम मोहन यादव का रोड शो राजवाड़ा पहुंचा. इस दौरान मोहनमय हुए इंदौर की सड़क पर दिवाली जैसा नजारा देखने मिला.
बड़ा गणपति से शुरू हुए सीएम मोहन यादव के रोड शो का पूरे रास्ते स्वागत हुआ. स्वागत के बीच मंचों पर अलग सा नजारा देखने मिला, जहां किसी ने फूल से अपने नेता का स्वागत किया, तो कोई भगवान राम और हनुमान बना था. रोड शो में सीएम मोहन यादव के साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.