MP Assembly Election 2023 से पहले दलबदल, जावद के नेता समंदर पटेल थामेंगे कांग्रेस का दामन
MP में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का सिलसिला शुरू हो चुका है, जहां अब एक बार फिर बीजेपी को बड़ा झटका लगने जा रहा है, जावद से कद्दावर नेता समंदर पटेल अब जल्द ही कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं, जहां वे आगामी 18 अगस्त को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी भोपाल पहुंचेंगे, और कांग्रेस में एक बार फिर एंट्री करेंगे.
आगामी 18 अगस्त का दिन जावद विधानसभा की सियासत के लिए बेहद खास होने जा रहा है, जहां जावद विधानसभा के दिग्गज नेता समंदर पटेल कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं. राजधानी भोपाल में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ समंदर पटेल कांग्रेस में एंट्री करेंगे, जहां कमलनाथ समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक समंदर पटेल की कांग्रेस में एंट्री की स्क्रिप्ट दिग्विजय सिंह के नीमच दौरे के दौरान ही लिख दी गई थी, जहां अंदर खाने की खबर बताती है की कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जावद से समंदर पटेल को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडाने का वादा किया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का सिलसिला शुरू हो चुका है, जहां अब एक बार फिर बीजेपी को बड़ा झटका लगने जा रहा है, जावद से बीजेपी के कद्दावर नेता समंदर पटेल अब जल्द ही कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं, जहां वे आगामी 18 अगस्त को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी भोपाल पहुंचेंगे और कांग्रेस में एक बार फिर एंट्री करेंगे.