Indore news: कांग्रेस नेताओं ने किया आदिवासियों से संवाद, वनवासी और आदिवासी का बताया मतलब

मध्यप्रदेश में चुनावी रंग जम चुका है, इसी के चलते इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और कन्हैया कुमार की मौजूदगी में आदिवासी युवा पंचायत का आयोजन किया गया। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित आदिवासी युवा महापंचायत में सभी नेताओं ने संबोधित किया, जहां कन्हैया कुमार ने बीजेपी नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया।
युवा आदिवासियों को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि बोलने की लड़ाई काफी पुरानी है, आदिवासियों के लिए वनवासी शब्द का उपयोग किया जा रहा है, तो क्या फ्लैट में रहने वालों के लिए फ्लैटवासी शब्द का उपयोग किया जाता है। इस मौके पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने कार्यकाल का जिक्र किया और बताया कि उन्होंने आदिवासियों से जुड़े किसी भी काम में कमी नहीं बरती थी।
कार्यक्रम के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी के आदिवासियों को बहलाने फुसलाने के आरोप का जवाब दिया, तो इस तरह से कांग्रेस ने महापंचायत के जरिए आदिवासियों की मांगों को अपनी सरकार आने पर पूरा करने का वादा किया।