एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: सिंधिया परिवार कि तीसरी पीढ़ी को MPCA की कमान, महानआर्यमन बन सकते हैं चेयरमैन

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन MPCA  के अध्यक्ष पद के लिए नाम का ऐलान होने वाला हैं। इस बार ये ऐलान इसलिए खास है क्योंकि सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी को कमान मिल सकती है। महानआर्यमन सिंधिया एमपीसीए के चेयरमैन बन सकते हैं। जूनियर सिंधिया MPCA के चेयरमैन बनते हैं, तो वे सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी होंगे जिन्हें ये कमान मिलेगी। 

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव को लेकर हलचल तेज हो चली है। आने वाले दिनों में MPCA का  चुनाव होने वाला है।  यही कारण है कि इसको लेकर सरगर्मी तेज है। माना जा रहा है एकबार फिर एसोसिएशन की कमान सिंधिया राजघराने को मिल सकती है। दो सितंबर को इंदौर में होने वाली एजीएम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानआर्यमन सिंधिया के नाम का ऐलान तय माना जा रहा है।

सूत्रों की मानें तो ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और एमपीएल के चेयरमैन महानआर्यमन सिंधिया इस बार अध्यक्ष पद के लिए अकेले दावेदार हैं, इसलिए उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। सिंधिया राजघराना लंबे समय से क्रिकेट में अपनी रुचि दिखाता रहा है। ग्वालियर क्रिकेट डिवीजन के उपाध्यक्ष के रहते हुए महाआर्यमन एमपीएल जैसे सफल लीग आयोजित करवा चुके है.

इंदौर में आयोजित होने वाले अवार्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए महाआर्यमन सिंधिया इंदौर पहुंचे चुके है , वही ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे, इसी दौरान नए मैनेजिंग कमेटी के दावेदारों को लेकर करीबियों से चर्चा होगी। महाआर्यमन को अगर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कमान की कमान मिलती है तो वो अपने  परिवार के तीसरे ऐसे सदस्य होंगे जो लगातार इस पद पर रह चुके हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एमपीसीए चेयरमैन रह चुके हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button