एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगबॉलीवुडमेरा-देशविशेष
Mahakal दर्शन के बाद पत्रकारों ने शिखर धवन से पूछा क्या मांगा?, अक्षय कुमार ने दिया ये जवाब

धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर के दरबार में देश विदेश के कई हस्तियां महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचती है। शनिवार सुबह क्रिकेटर शिखर धवन ने भी भगवान महाकाल का दर्शन कर आशिर्वाद लिया। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 3 सेलिब्रिटीज आई, जिसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, क्रिकेटर शिखर धवन और साइना नेहवाल शामिल रही।
महाकाल दर्शन के बाद क्रिकेटर शिखर धवन से वर्ल्ड कप को लेकर सवाल किया गया तो अक्षय कुमार ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘ये छोटी-छोटी चीजें हैं। यूं ही जीत जाएंगे। बाबा महाकाल से तो तरक्की मांगी जाती है और देश खूब तरक्की करे, जय महाकाल।’