एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP में बदला मौसम का रंग, बूंदाबांदी के साथ हुई रिमझिम बारिश

मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से सक्रिय मौसमी प्रणालियों के असर से मौसम में बदलाव जारी है. कभी धूप तो कभी बादल और कभी बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि, सबसे अधिक तापमान दतिया का 42.7 डिग्री सेल्सियस और राजधानी भोपाल में 39.7 डिग्री सेल्सियस रहा. आने वाले एक दो दिनों तक मौसम ऐसा है देखने को मिलेगा. एमपी के कुछ हिस्सों में उपरी हवा का घेरा बना हुआ है, जिसकी वजह से 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही रहेगा.
वही सत्रह अठारह तारीख़ को गालियां चम्बल संभाग में वेब की चेतावनी मौसम वैज्ञानिक ने दी है। वहीं एक नए पश्चिमी विक्षोभ के 17 मई को आने के संकेत मिल रहे हैं.