Ujjain: सावन के पहले सोमवार पर प्रजा का हाल जानने निकले महाकाल, भक्तों ने किए दर्शन
उज्जैन में श्रावण के पहले सोमवार पर भगवान श्री महाकालेश्वर मनमहेश स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकले। सवारी के निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर के सभामंडप में मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन किया और आरती की।
पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पं.घनश्याम शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया। सर्वप्रथम भगवान श्री महाकालेश्वर का षोड़शोपचार से पूजन-अर्चन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट बाबा महाकाल की सवारी में सम्मिलित हुए थे। मंत्री श्री सिलावट ने मन्दिर से चलकर रामघाट पर पालकी का पूजन भी किया।
इस अवसर पर हितानंद शर्मा, विधायक बड़नगर जितेन्द्र पंड्या, तराना विधायक महेश परमार, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, प्रशासक एवं जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना, विशाल राजौरिया, बहादुर सिंह बोरमुंडला सहित अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिकों ने भी बाबा महाकाल के मुखारविंद का पूजन किया।