MP: महिला सरपंच का सम्मेलन आयोजित करेगी मोहन सरकार, CM हाउस में होगा आयोजन
9 अगस्त को मोहन सरकार महिला सरपंचों के साथ सीएम हाउस में रक्षाबंधन मनाएगी , इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण का संदेश देना है, ये बात ग्रामीण पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कही।
रक्षाबंधन पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे मोहन सरकार महिलाओं को लेकर काफी सक्रीय नजर आ रही है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय अब सीएम हाउस में महिला सरपंचों का एक भव्य सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है, जिसमे प्रदेशभर की महिला सरपंच शामिल होगी, इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सहित सरकार के कई मंत्री महिला सरपंचों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाएंगे। वही 10 तारीख को श्योपुर के समूह की महिलाओ के बीच रक्षाबंधन मनाया जाएगा।
पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया की, तिरंगा यात्रा को लेकर भी उन्होंने खुद प्रत्येक पंचायत को सर्कुलर जारी किया कि तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता करे। जिम्मेदारी के साथ स्वच्छता की चिंता करे। सुनिश्चित करे कि पंचायत के हर घर में तिरंगा लहराए।
गौरतलब है कि, 2023 के चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के पीछे महिलाओ की बड़ी भूमिका थी, लिहाजा इस बार बीजेपी शुरू से ही महिलाओं को अपने साथ लेकर चल रही है।