Indore: क्या मधु वर्मा और गोलू शुक्ला बनेंगे मंत्री?, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने दिए खास संकेत
सियासत के गढ़ इंदौर में नेताओं के बीच सियासी समन्वय समय-समय पर देखने मिल जाता है, जहां बीजेपी के खेमे में अक्सर नेता एक-दूसरे को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते नजर आते हैं. कुछ ऐसे ही सियासी समन्वय का उदाहरण मालवा खेल अकादमी के अवॉर्ड समारोह में देखने मिला, जहां मंत्री तुलसी सिलावट ने विधायक मधु वर्मा और विधायक गोलू शुक्ला को जल्द मंत्री बनने के संकेत दिए हैं.
राजनीति में अक्सर नेता खुद आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं, लेकिन सरल और सहज व्यवहार के धनी कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट राजनैतिक प्रतिस्पर्धा से परे हमेशा अपने साथी नेताओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते हैं. मंत्री सिलावट की इसी दरियादिली का एक उदाहरण उस वक्त देखने मिला, जब मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक मधु वर्मा और विधायक गोलू शुक्ला के साथ मालवा खेल अकादमी के अवॉर्ड समारोह को संबोधित कर रहे थे.
खेल अवॉर्ड देने के लिए आयोजित हुए इस समारोह को संबोधित कर रहे मंत्री तुलसी सिलावट की नजर जैसे ही विधायक मधु वर्मा और गोलू शुक्ला पर पड़ी वैसे ही मंत्री तुलसी सिलावट ने दोनों विधायकों को जल्द मंत्री बनने के संकेत देते हुए कहा कि, पता नहीं कब ये दोनों मंत्री बन जाएं, बस फिर क्या था, मंत्री सिलावट की इस बात को सुन दोनों नेताओं ने मंत्री सिलावट के दूर से ही हाथ जोड़ लिए।
सुना आपने कैसे मंत्री तुलसी सिलावट अपने साथी विधायकों का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें जल्द मंत्री बनने के संकेत देते नजर आ रहे हैं. बहरहाल, मंत्री सिलावट की बात कब तक सही हो पाति है, ये आने वाला वक्त बताएगा.