Dewas News: माता टेकरी पर उमड़ा जनसैलाब, तुलजा भवानी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता
देवास में शारदीय नवरात्रि पर्व की शुरुआत बड़ी धूमधाम के साथ की गई, जहां पहला दिन मां चामुंडा तुलजा भवानी माता टेकरी पर मां के भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला, वहीं मां चामुंडा तुलजा भवानी अपने भक्तों को दिन में तीन रूप बदलती नजर आए।
दरअसल, देवास शहर के बीचों-बीच स्थित मां चामुंडा तुलजा भवानी की विशाल टेकरी है, जहां मां चामुंडा तुलजा भवानी ऊपर टेकरी पर बैठकर अपने भक्तों को दर्शन देती हैं ,यहां के पुजारी के अनुसार रानी सती का रक्त गिरने से मां चामुंडा और तुलजा भवानी की उत्पत्ति हुई थी मां चामुंडा तुलजा भवानी का यह विशाल मंदिर सदियों पुराना है।
वहीं इस दौरान मां के श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला,जहां प्रशासन ने देवास मां चामुंडा की टेकरी पर जाने के तीनों रास्तों पर इंतज़ाम पक्का कर लिए हैं।
बता दें कि मां चामुंडा तुलजा भवानी दिन में तीन रूप बदलती है जहां सुबह मां बलिया कल में अपने भक्तों को दर्शन देती है, तो दोपहर में मां युवा अवस्था में अपने भक्तों को दर्शन देती है रात्रि में मां वृद्ध अवस्था में अपने भक्तों को दर्शन देती है।