Bhopal news: मेट्रो ट्रेन ने ट्रायल रन में भरी रफ्तार, CM Shivraj हुए सवार
राजधानी भोपाल में मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन संपन्न हुआ, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर फाइनल ट्रायल रन के लिए मेट्रो ट्रेन को रवाना किया। सुभाष नगर से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन चली है, जिसमें मुख्यमंत्री सवार हुए हैं।
प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल को बड़ी सौगात दी है, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ मंत्री विश्वास सारंग, आलोक शर्मा, रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा की, भोपाल मेट्रो का सफल ट्रायल रन हुआ है। एक संकल्प पूरा होते हुए देखकर मैं अत्यंत प्रसन्न हूं और सभी भोपालवासियों को कोटि-कोटि बधाई देता हूं। यह परिवहन के क्षेत्र में क्रांति है। भविष्य में मंडीदीप, सीहोर, विदिशा और रायसेन जैसे शहरों को भी मेट्रो से जोड़ने की योजना बनाएंगे।