MP news: विपक्षी दलों की मीटिंग पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने साधा निशाना, कही ये बात
बैंगलोर में विपक्षी दलों की मीटिंग पर अब बीजेपी और सहयोगी दलों ने जुबानी हमले तेज कर दिये हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बाद अब मप्र के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी विपक्षी दलों के गठबंधन पर सियासी निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी एकता को कहीं का ईंट और कहीं का रोड़ा करार दिया है।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, पहले जब यूपीए की सरकार थी। तब 2जी, 3जी, 4जी जैसे अनेक घोटाले हुए। 10 वर्ष एक पांव की सरकार चली। अब एनडीए के सामने इनका मुकाबला है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज एनडीए की सरकार बेहतर ढंग से चल रही है। आज तक इस सरकार पर कोई दाग नहीं है। गोविंद सिंह राजपूत ने विपक्षी एकता के मुकाबले 2024 में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से मोदी सरकार बनने का दावा किया है।