MP: मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के युवराज आकाश राजपूत का संकल्प, आजीवन वृक्ष लगाएंगे
कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के युवराज आकाश सिंह राजपूत ने पीएम मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आजीवन वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है, युवा नेता आकाश ने कहा कि ये संकल्प तब तक जारी रहेगा जब तक मध्यप्रदेश उत्तराखंड हिमाचल की तरह हरा भरा न हो जाए।
मध्यप्रदेश में सियासी उड़ान भर रहे आकाश सिंह राजपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान से इस कदर प्रभावित हो गए है कि उन्होंने आजीवन पेड़ लगाने का संकल्प ले लिया। दरअसल बागली विधानसभा के चापड़ा आए कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के बेटे आकाश सिंह राजपूत ने अपनी माँ के नाम पेड़ लगाया और यवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
नगर चापडा के समाज सेवी संतोष कुमार जैन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चापडा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक मुरली भंवरा और आकाश राजपूत ने अपनी माँ के नाम पेड़ लगाया साथ ही मीडिया से कहा कि, आने वाले भविष्य को पर्यावरण के लिए जागरूक करे। जिस तरह से लोग हिमाचल, उत्तराखण्ड , शिमला जाते है। लेकिन, आने वाले समय में मध्यप्रदेश हरा भरा खड़ा रहेगा। मैं आजीवन वृक्ष रोपण करता रहूँगा।
कुलमिलाकर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आकाश सिंह राजपूत सागर के साथ साथ प्रदेशभर के युवाओं को पेड़ लगाने के लिए जागरूक कर रहे है।