Indore: आत्मनिर्भर नगर निगम के दो साल हुए पूरे, विधानसभा-1 को मिली विकास की सौगात
MP में विकास पुरूष के तौर पर पहचान कायम कर चुके कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आत्मनिर्भर नगर निगम और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के कार्यकाल दो साल पूरे होने जाने के उपलक्ष्य में विधानसभा-1 को विकासकार्यों की सौगात दी, जहां उन्होंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ ही नगर निगम के कामों की जमकर सराहना की है.
विधानसभा-1 के सिरपुर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा-1 को बड़ी सौगात दी है, साथ ही उन्होंने आत्म निर्भर नगर निगम और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के 2 साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा होने पर उन्हें बधाई देते हुए जमकर सराहना की है.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आने वाले समय में इसी तरह की सौगात विधानसभा एक को देने का वादा जनता से किया है. इस दौरान कार्यक्रम में एमआईसी मेंबर अभिषेक बबलू शर्मा, पार्षद महेश चौधरी, शिवम यादव, बीजेपी नेता संदीप दुबे समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.