MP: मंत्री करण सिंह वर्मा का सख्त एक्शन, नायब तहसीलदार को किया सस्पेंड
मध्यप्रश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने मंच से ही नायब तहसीलदार का गर्दा उड़ा दिया , मंत्रीजी ने तहसलीदार मैडम की शक्ल देखी और कहा आप सस्पेंड है, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद मंत्रीजी का सख्त एक्शन सुर्ख़ियों में है।
मध्य प्रदेश के सीहोर में राजस्व मंत्री का जोरदार एक्शन देखने को मिला है। जिले के आष्टा में एक कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने नायब तहसीलदार चंचल जैन को लापरवाही बरतने के कारण स्टेज से ही निलंबित करने का आदेश दे दिया।
घटना बुधवार की बताई जा रही है। जावर में कार्यक्रम के दौरान मंत्री वर्मा एक किसान की शिकायत सुन रहे थे। किसान ने आरोप लगाया था कि 45 दिन बीत जाने के बाद भी उसकी जमीन का सीमांकन नहीं हो पाया है। इसके बाद मंत्रीजी गुस्से से आग बबूला हो गए और वहीं से पूछा नायब तहसीलदार कौन है? संबंधित अधिकारी आगे आई, फिर उन्होंने चेहरा देखते ही एक पल में फैसला सुनाते हुए कह दिया आप कि आप निलंबित है!
ये पहला मौका नहीं है जब मंत्री करण सिंह वर्मा ने इस तरह का एक्शन किया हो। इससे पहले भी राजस्व मंत्री कई अफसरों को निलंबित करने का आदेश दे चुके है.