Indore के क्लॉथ मार्केट में लगी भीषण आग, 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया
इंदौर के कपड़ा मार्केट स्थित एक दुकान में शनिवार सुबह आग लग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। क्लॉथ मार्केट में संकरी गलियों के चलते फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकरों को अंदर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
इंदौर शहर के बीच स्थित एमटी क्लॉथ मार्केट की एक दुकान में आज सुबह भीषण आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया, क्योंकि यहां आस-पास भी कपड़े की दुकानों में इसके फैलने की आशंका थी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को घटना स्थल तक पहुँचने में काफी मशक्कत करना पड़ी। 3 फायर फाइटर सहित पानी के टैंकर आग बुझाने के लिए मौके पर भेजे गए। संकरी गली और एक ही रास्ता होने से उन्हें अंदर पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आग दूसरी मंजिल स्थित कपड़ा दुकान में लगी थी। उसने दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल को भी चपेट में ले लिया।
दुकान पंकाज सोमानी की है। घटना में दुकान के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को फैलने से रोका। यहां पर सभी कपड़े की दुकानें हैं। ऐसे में एक दुकान में आग लगने के बाद यह दूसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और इसे फैलने से रोकने की पूरी कोशिश की।
सुबह का समय होने से ट्रैफिक दवाब कम होता है जिससे फायर ब्रिगेड की टीम को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। आग लगने की सूचना पर आसपास के व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए थे। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।