MP: मंत्री राकेश शुक्ला की संवेदनशीलता, मकान ढहने से बिगड़े हालात, हाल जाना
मोहन सरकार में मंत्री राकेश शुक्ला की संवेदनशीलता एक बार फिर देखने मिली है, जहां भिंड जिले के गोरमी कस्बे में प्राकृतिक आपदा के चलते दो अलग-अलग स्थानो पर मकान का छज्जा और दीवाल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मंत्री राकेश शुक्ला मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.
मंत्री राकेश शुक्ला गृह विधानसभा के गोरमी गांव पहुंचे, जहां मंत्री राकेश शुक्ला ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना न हो इससे संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं.
मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि, घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है दुख की इस घड़ी में मैं और मेरी पूरी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हुई है।
गौरतलब है कि, इस दुखद घटना में कुछ लोगों की मौत हो गई थी, तो वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं।