MP News: मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का बयान, दोनों विभागों में लगातार हो रहा काम
प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू करने के साथ बेहतर तरीके से रिजल्ट मिल सके इसके लिए सरकार ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है. साथ ही परिवहन क्षेत्र में सरकार के राजस्व को नुकसान ना हो इसके लिए गाइडलाइन भी बनाई है.
स्कूल शिक्षा और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का कहना है कि, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में बेहतर कामकाज के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावा नई शिक्षा नीति में छात्र को शिक्षा के साथ-साथ उसके विकास की भी कोशिश सरकार की रहेगी.
वाहनों की चेकिंग से लेकर राजस्व इकट्ठा करने की चुनौती है. साथ ही लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए दोनों ही विभाग कम कर रहे हैं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू करने के साथ बेहतर तरीके से रिजल्ट मिल सके इसके लिए सरकार ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है. साथ ही परिवहन क्षेत्र में सरकार के राजस्व को नुकसान ना हो इसके लिए गाइडलाइन भी बनाई है.