एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचल
MLA संजय पाठक ने बनाई चाय, BJP प्रदेशाध्यक्ष ने की तारीफ

BJP विधायक और पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक ने ढाबे पर स्वयं चाय बनाई, जहां पाठक की बनाई चाय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को खूब पसंद आई।
दरअसल, संगठनात्मक प्रवास पर पन्ना जाते समय BJP प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा के साथ कटनी के विजरावगढ विधानसभा से विधायक संजय पाठक ने कटनी के एक ढाबे पर चाय बनाकर सभी के साथ चाय की चुस्की ली.
बता दें कि, पन्ना में खजुराहो लोकसभा की एक अहम बैठक है जिसमे कटनी सभी प्रमुख भाजपा पदाधिकारी शामिल होंगे। इधर, वीडियो वायरल होने से सभी विधायक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।