एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP की मोहन यादव सरकार का मंत्रिमंडल गठन, सोमवार को होगा कार्यक्रम
MP की मोहन यादव सरकार लंबे वक्त के बाद आखिरकार सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है, जहां दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे का समय मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तय किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कई दौर की बैठक और बातचीत के बाद मंत्रियों के नाम तय कर लिए गए हैं।