MP की मोहन सरकार में सीहोर और आष्टा से कौन बनेगा मंत्री, जानिए

(सीहोर से कमल पांचाल)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्री मंडल में जिले के दो नेताओं की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है जिनमे पहला नाम सीहोर विधायक सुदेश राय का है, जो लगातार तीसरी बार विजयी होकर जीत की हेट्रिक लगा चुके है। साथ ही इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बाद जिले में सबसे ज्यादा मतों से विजयी हुए है।
इसके अलावा दूसरा मजबूत नाम अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट आष्टा विधानसभा से विपरीत परिस्थितियों में चुनाव जीते गोपाल इंजिनियर का है, जो जिला पंचायत अध्यक्ष भी है। गोपाल इंजिनियर की बलाई मालवीय समाज में अच्छी खासी पकड़ है, जो राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के बाद दूसरे मालवीय बलाई समाज के प्रदेश स्तरीय चेहरा माने जाते है लिहाजा जिसका लाभ भी भाजपा को इस चुनाव मिला है, और सोनकच्छ, शाजापुर, कालापीपल विधानसभा से भाजपा विजयी हुए है।
बता दे की इन तीनों सीटों पर पूर्व में कांग्रेस का कब्जा था और यह बलाई, मालवीय समाज के मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी बताई जाती है लेकिन तीन बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव हारे गोपाल को बीते वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा में शामिल कर आष्टा से चुनाव लड़ाया था! जिसका फायदा यह हुआ की विपरीत हालातों में भी विजयी हुए।