MP news: अमेरिका से करोड़ों की नौकरी छोड़ भारत आए प्रखर प्रताप, AAP से लड़ रहे चुनाव
MP में चुनाव की हलचल देखने मिल रही है, जहां लगातार सभी दल अपना-अपना दम दिखा रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने एक ऐसे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है, जो अमेरिका से करोड़ों रुपए का सालाना पैकेज छोड़कर अपने गांव आए हैं, और चुनाव मैदान में अपना दम दिखा रहे हैं।
रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने प्रखर प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है। 25 साल के प्रखर प्रताप सिंह मूल रूप से रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान के निवासी हैं, जहां वे दून स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद अमेरिका चले गए थे। वहीं अमेरिका में करोड़ों रुपए के पैकेज पर नौकरी करने के बाद अब पुनः अपने गांव लौटे हैं, और यहां चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
प्रखर प्रताप सिंह दून स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद अमेरिका चले गए थे, जहां उन्होंने आर्किटेक्ट की डिग्री और इटली में मास्टर की डिग्री हासिल की, डिग्री पूरी होते ही प्रखर प्रताप सिंह को अमेरिका में करोड़ों रुपए के सालाना पैकेज पर अच्छी नौकरी भी मिल गई थी, जहां नौकरी करने के बाद वह पुनः अपने गांव लौट आए हैं। यहां आते ही प्रखर प्रताप सिंह ने चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया, इसके बाद उन्हें आम आदमी पार्टी ने गुढ़ विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है।