एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP news: मतदान के बाद देव दर्शन के लिए पहुंचे प्रत्याशी, किसने कहां किए दर्शन, जानिए?
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का सिलसिला थम चुका है, जहां अब मतगणना को लेकर तैयारियां तेज हो चली हैं. मतदान संपन्न होने के बाद अब प्रत्याशी अलग-अलग स्थानों पर देव दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जहां विधानसभा एक से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने त्रयंबकेश्वर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए हैं, तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी गोलू शुक्ला ने खाटू श्याम और सालासर बालाजी का आशीर्वाद लिया है.
वहीं कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला ने राजस्थान पहुंचकर चारभुजा नाथ के दर्शन किए हैं. बहरहाल, मतगणना से पहले देव दर्शन का कितना लाभ प्रत्याशियों को आने वाले दिनों में मिल पाता है. ये देखने वाली बात होगी।