MP news: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, सालों का रिकॉर्ड टूटा
जिले में बेमौसम हुई बारिश ने पिछले 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नवंबर माह में इससे पहले वर्ष 2010 में बारिश हुई थी। बीते 24 घंटे में हुई बारिश ने शहर मे ठंडक बढ़ा दी है। ठिठुरन की वजह से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि, यह बारिश रबि की फसलों के लिए अमृत का काम करेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 50.8 मिलीमीटर (2 इंच) वर्षा दर्ज की गई। इंदौर में एक दिन में 2010 के बाद नवंबर में सबसे ज्यादा बारिश हुईं। इससे पहले एक दिन में 6 इंच बारिश हुई थी। वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों में भी भारी वर्षा हुई है। जिले में औसत रूप से 37.7 मिलीमीटर (लगभग डेढ़ इंच) बारिश दर्ज की गई। उक्त अवधि में जिले के महू में 45 मिलीमीटर, सांवेर में 38 मिलीमीटर, देपालपुर में 27.5 मिलीमीटर, गौतमपुरा में 18.6 मिलीमीटर तथा हातोद क्षेत्र में 46.5 मिलीमीटर बारिश हुई है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो जिले में बेमौसम हुई बारिश ने पिछले 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नवंबर माह में इससे पहले वर्ष 2010 में बारिश हुई थी। बीते 24 घंटे में हुई बारिश ने शहर मे ठंडक बढ़ा दी है।