एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Bhopal news: पुरानी जिला जेल में मतगणना को लेकर तैयारी, 900 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
पुरानी जिला जेल में मतगणना को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है. इस मौके पर भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने मतदान प्रक्रिया के मद्देनजर 3 दिसंबर के दिन को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया है.
मतगणना को देखते हुए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. लगभग सुबह 5.30 बजे से पुलिस बल तैनात हो जाएगा. जेल रोड से ट्रैफिक को आंशिक रूप से डायवर्ट किया गया है, केवल वही लोग यहां से आ पाएंगे, जो मतदान प्रक्रिया से जुड़े होंगे. राजनैतिक प्रक्रिया से जुड़े लोगों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. करीब 900 से ज्यादा फोर्स सुरक्षा में यहां मौजूद रहेगी.
कुलमिलाकर देखा जाए तो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी जुलूस के लिए भी शहर के 18 जगहों में व्यवस्था लगाई गई है. 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.